कांग्रेस ने निकाला चतुर्थ मसाल जुलूस आमजन को जागृत करने का क्रिया प्रयास

By :  vijay
Update: 2024-10-25 14:26 GMT

भीलवाड़ा |  नगर निगम नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के सानिध्य में भीलवाड़ा के आमजन नागरिक कांग्रेस कार्यकर्ता सुभाष नगर बड़ी पुलिया के पास शिव मंदिर पर एकत्रित होने लगे साय 6:00 बजे यह अवसर था कि भीलवाड़ा नगर निगम के द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और महापौर द्वारा जो जनता के साथ अन्याय किया जा रहा है उसके विरोध में जो जन आंदोलन मसाल जुलूस के रूप में चल रहा है उसके चतुर्थ चरण के अंदर सभी जने एक साथ एकत्रित होने लगे और बीजेपी का महापौर महा चोर महा चोर अमृत 2 का घोटाला बंद करो भ्रष्टाचार बंद करो भूमि का घोटाला बंद करो के नारे लगाते हुए सत्यम कंपलेक्स और यूआईटी आवास के बाहर से होते हुए मुख्य रोड से चलते हुए मशाल जुलूस महर्षि वेदव्यास के चौराहे पर sai बाबा के मंदिर के सामने पूर्ण हुआ

रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का महापौर ने राम के नाम पर केवल वोट लेने का काम कर रहे हैं श्री राम का जो उत्सव विजयदशमी धूमधाम से मनाया जाना चाहिए बोर्ड मीटिंग के अंदर प्रस्ताव पास किया गया की पांच स्थानों पर 51 51 फीट के रावण के मेघनाथ के और कुंभकरण के पुतले बनाए जाएंगे और प्रत्येक स्थान पर 25-25 लाख का सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा यह आयोजन बोर्ड मीटिंग में पास होने के बावजूद भी महापौर ने श्री राम के उत्सव को बड़ी ही छोटी सोच के साथ मनाया कहीं मेघनाथ कुंभकरण लगाया तो मेघनाथ को भूल गए रावण की हाइट कम कर दी छोटी कर दी ऐसा वही आदमी कर सकता है जो राम के नाम पर वोट लेना चाहता है राम की महिमा को नहीं समझता बोर्ड मीटिंग नहीं बुलाई जा रही है बार-बार कहने के बावजूद भी घोटाले बंद नहीं हो रहे हैं इस बात को लेकर के जो मशाल जुलूस चल रहा है वह आज चतुर चरण के अंदर पहुंचा है

प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के महापौर ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार कर दी है अमृत 2 योजना जो भीलवाड़ा शहर के लिए वरदान है बहुत महत्वपूर्ण योजना है उसके अंदर भेजे गए प्रस्ताव के विपरीत जाकर के काम कर रहे हैं सीसी का निर्माण घटिया क्वालिटी का हो रहा है कहीं पर आरएमसी से प्लांट से सीसी डाली जा रही है कहीं पर फ्लोरी से सीसी डाली जा रही है कहीं पर छोटी मशीन से सीसी डाली जा रही है यह ऐसा कैसे हो सकता है जो कार्य होना है नियमानुसार होना चाहिए बार-बार सर्टिफाइड कॉपी मांगने के बावजूद भी आज 50 दिन निकल जाने के बावजूद वह उपलब्ध नहीं करा रहा है 69 क्या के जो पट्टे बनाए गए उसमें बहुत बड़ा घोटाला है बार-बार कहने के बावजूद जो कृष्णा नगर योजना का पत्ता खारिज किया उन अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है लीपा पोती कर रहे हैं 69 का का पत्ता गरीब जान को आवास उपलब्ध कराने के लिए है ना की संपत्ति बनाने के लिए आयुक्त और महापौर 69 क्या के पेट में बहुत बड़ा घोटाला कर रखा है कितनी फाइल है घूमी हुई है कितनी फाइल है नगर निगम के उपलब्ध हैं इसका श्वेत पत्र आज तक जारी नहीं किया गया

कार्यक्रम के अंदर कैलाश जी सेन सुरेश जी बम अविचल व्यास नानूराम भिलाई सुवालाल जी जाट नंदराम जी जाट अजय नाथ आशीष सुराणा दिनेश बस सीता उमेश गाडरी गणेश माली भास्कर राकेश सिंघल भरत व्यास दिनेश शर्मा हरीश सारस्वत महेंद्र पांडे कल्पन व्यास आदि उपस्थित थे

Similar News