प्राचीन विजय स्तंभ की दरारें ठीक कर पर्यटन शुरु करें पुरातत्व मंत्री दिया व निदेशक को जाजू ने लिखा पत्र

By :  vijay
Update: 2024-10-27 11:25 GMT

 भीलवाड़ा विश्व विरासत में शुमार मेवाड़ के चित्तौड़गढ़ दुर्ग का पिछले 576 वर्षों से इतिहास बयां कर रहे विजय स्तंभ की दरारों को वैज्ञानिकों की टीमों से अवलोकन करवाकर ठीक कर पुनः पर्यटन शुरु करवाने की मांग को लेकर इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज भारतीय सांस्कृतिक निधि चैप्टर भीलवाड़ा कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन, कला, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री दिया कुमारी, पुरातत्व विभाग के निदेशक एवं दिल्ली इन्टैक निदेशक एल. के. गुप्ता को ईमेल से पत्र भेजा है।

जाजू ने बताया कि विजय स्तंभ पर अनेक बड़ी-बड़ी दरारें आकर विरासत स्थल का अस्तित्व खतरे में है एवं पर्यटन विभाग लम्बे समय से पर्यटन पर रोक लगा रखी है। जाजू ने कहा कि विजयस्तंभ देश की प्राकृ‌तिक एवं सांस्कृतिक धरोहर होकर देश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है तथा यह नौ मंजिला होकर 122 फीट 9 इंच उंचा होकर 15वीं शताब्दी में निर्मित है।

Similar News