शुभम मिश्रा व प्रदीप सिंह का राजस्थान सीनियर टीम में चयन
By : vijay
Update: 2024-10-31 10:20 GMT
भीलवाड़ा -मेजर ध्यानचन्द हॉकी क्लब के अध्यक्ष विश्वबन्धुसिंह राठौड ने बताया कि चैन्नई में होने वाली राष्ट्रीय सीनियर हॉकी प्रतियोगिता के लिये क्लब के प्रदीप सिंह और शुभम मिश्रा का राजस्थान टीम में चयन हुआ है।
हॉकी भीलवाडा के सचिव पूरण राव ने बताया कि भीलवाडा ने बाड़मेर में हुई राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में हनुमानगढ को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया और जिले के चार खिलाडियों प्रदीप सिंह, शुभम मिश्रा, केशव पाण्डे, चेतन सुथार का राजस्थान टीम में चयन हुआ।