ग्वाल समाज ने गोबर से बनाए गोवर्धन पर्वत
By : vijay
Update: 2024-11-03 16:44 GMT
भीलवाड़ा। गोवर्धन पूजा को पारम्परिक तौर पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।ग्वाल समाज के लोगों ने जमा होकर सांकेतिक रूप से गोवर्धन पर्वत बनाया और इसकी पूजा अर्चना की। इस दौरान हर्ष, उल्लास के लिए पटाखे फोड़े गए। प्रेमचंद ग्वाला के चारभुजा मंदिर गायत्री नगर के समीप रखा गया ।
जिसमें समाज से सभी स्वजनों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.. स्नेहा खुशी से सामूहिक समारोह में मिलन के साथ अनोखे रूप से मनाया गया जिसमें समाज के प्रमुख कन्हैयालाल सोनपाल मोहनलाल सुरेश ताराचंद सभी समाज बंधु शामिल हुए...