शिक्षक संघ सियाराम की स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2024-11-05 11:55 GMT

भीलवाड़ा :   राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के संरक्षक मंडल व स्थाई समिति के सदस्यों की संयुक्त बैठक संगठन के मुख्य संरक्षक व प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा के सानिध्य व प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में संगठन के पदाधिकारियों ने वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल बीत जाने के बाद भी शिक्षकों के विभिन्न केडर की विगत वर्षों की बकाया डीपीसी नहीं करने, पारदर्शी स्थानांतरण नीति जारी नहीं करने, स्थानांतरण नहीं करने,स्टाफिंग पैटर्न व शिक्षक समानीकरण,अधिशेष शिक्षकों का समायोजन जैसे अहम कार्य भी नहीं होने पर सरकार के प्रति रोष जताते हुए इन्हें शीघ्र पूरा करवाने की मांग की।प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि बैठक में शिक्षकों की 25 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से वार्ता करने व वार्ता के दौरान सरकार द्वारा सकारात्मक रवैया नहीं अपनाने पर आगामी माह में प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में शिक्षकों की अन्य मांगों व समस्याओं पर चर्चा की गई एवं संगठनात्मक मुद्दों को लेकर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए।संगठन के मुख्य संरक्षक एवं प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने सभी पदाधिकारियों से संगठन की मजबूती के लिए अधिक से अधिक प्रवास करने की बात कही।मुख्य महामंत्री नवीन कुमार शर्मा के अनुसार बैठक में 17-18 जनवरी को नागौर जिले में आयोजित प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन,प्रांतीय कार्यालय में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सभाध्यक्ष ललित आर पाटीदार, संरक्षक सावित्री शर्मा, महामंत्री रामदयाल मीणा, ईश्वर दयाल शर्मा,अशोक पाराशर, लक्ष्मीनारायण स्वामी, श्याम सिंह जघीना,राजेंद्र प्रसाद शर्मा, रणवीर सिंह गोदारा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमशंकर जोशी, बदन सिंह मीणा, नरेंद्र सिंह चौहान,मोहित त्रिवेदी,देवेन्द्र राठौड़,अध्यक्ष संस्कृत शिक्षा बनवारी लाल सैनी,सन्तोष आर्य,कोषाध्यक्ष विजय कुमार शर्मा,दुलीचंद शर्मा,गजेन्द्र सिंह शर्मा, पदमाराम चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किए।

Similar News