सुपार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मानस्तम्भ महामस्तकाभिषेक, वार्षिक कलशाभिषेक एवं पिच्छीका परिवर्तन महोत्सव का आयोजन

By :  vijay
Update: 2024-11-05 12:48 GMT



भीलवाड़ा - राष्ट्रीय संत आचार्य सुन्दर सागर महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य मंे भीलवाड़ा में पहली बार सुपार्श्वनाथ हाउसिंग बोर्ड के मंदिर मंे स्थित एक मात्र मानस्तंभ में विराजित सुपार्श्वनाथ की दिव्य प्रतिमाओं पर महामस्तकाभिषेक महोत्सव का तीन दिवसीय मंगल अभिषेक का कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। यह कार्यक्रम 6 नवम्बर बुधवार से 8 नवम्बर शुक्रवार तक चलेगा।

अध्यक्ष राकेश पाटनी ने बताया कि चार स्वर्ण कलशों से महामस्तकाभिषेक एवं श्रावकों के लिये रजत कलशों से मस्तकाभिषेक करेगें। मस्तकाभिषेक का कार्यक्रम 3 दिन के लिये 6 नवम्बर से 8 नवम्बर तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। 8 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः प्रवचन के समय वर्षायोग 2024 के बड़े मंगल कलशों का वितरण पाण्डाल में होगा। अन्य कलश 8 नवम्बर को प्रातः 10.15 बजे से दोपहर 1 बजे तक वितरण किये जायेगें।

मीडिया प्रभारी भागचन्द पाटनी ने बताया कि 9 नवम्बर शनिवार को सुपार्श्वनाथ मंदिर का वार्षिक कलशाभिषेक एवं आचार्य सुन्दर सागर जी महाराज के 48वां अवतरण दिवस पर कार्यक्रम दोपहर 1.15 बजे से चलेगें एवं 10 नवम्बर रविवार को आचार्य श्री सुन्दरसागर जी महाराज ससंघ का पिच्छीका परिवर्तन के कार्यक्रम दोपहर 1.15 बजे से होगें।

Similar News