मुस्कान फाउण्डेशन ने जरूरतमंद बेसहारा बचांे को वितरित किये 107 स्वेटर्स

By :  vijay
Update: 2024-12-23 13:32 GMT

भीलवाडा -मुस्कान फाउंडेशन द्वारा रा.उ.प्रा.वि. वार्ड नं. 2 माण्डल के 34 विद्यार्थियों, रा.उ.प्रा.वि. बलाई चौक माण्डल के 35 विद्यार्थी एवं रा.उ.प्रा.वि. वार्ड नं. 17 माण्डल के 38 विद्यार्थियों को 107 स्वेटर्स दिए गए।

दीपक केसवानी ने बताया कि भीषण सर्दी को देखते हुए स्वेटर्स की जरूरत थी, फाउंडेशन के माध्यम से स्वेटर प्राप्त होते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई जो देखने लायक थी।

स्वेटर वितरण के दौरान हिमांशु, विशाल इसरानी, राजेश गिदवानी एवं सूर्यप्रकाश टेलर आदि उपस्थित थे।

Similar News