सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल

By :  vijay
Update: 2024-12-23 14:51 GMT

गंगरार सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल, उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को रात्रि 8 बजे के करीब एक कार तेज गति से आती हुई असंतुलित होकर सड़क के मध्य पलटी खा गई। मिली जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ की तरफ से एक ऑल्टो कर तेज गति से आई और असंतुलित होकर पलटी खाते हुए सड़क के बीच में जा रुकी । अचानक हुए घटनाक्रम को लेकर मौके पर ग्रामीण लोगों की भीड़ जमा हो गई घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। राम रतन पुत्र मोहनलाल बुनकर उम्र 22 वर्ष एवं अशोक कुमार पुत्र जगदीश राव उम्र 24 वर्ष निवासी रायला हाल मुकाम शास्त्री नगर भीलवाड़ा को गंभीर चोटे आई।

Similar News