कलशयात्रा के साथ हमीरगढ़ में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का कल से होगा आयोजन
*भीलवाड़ा(राजाराम वैष्णव)* श्रीराम कथा सुनने से आध्यात्मिक विकास और भगवान के प्रति भक्ति गहरी होती है इसी उद्देश्य के साथ किन्नौर कैलाश ओर सांवरिया जी मण्डपिया के सहयोग से नगरपालिका हमीरगढ़ के चांद वाटिका में नो दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 6 नवम्बर से 14 नवम्बर तक चलेगा। इसमें श्री आशीष आनंद महाराज कथा व्यास पीठ पर सुशोभीत होंगे, जो भगवान श्री राम की महिमा का व्याख्यान के द्वारा भक्ति रस से ओत प्रोत सरस संगीतमय कथा प्रस्तुत करेंगे। 6 नवम्बर को प्रातः 9:15 बजे कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा जो की तलाब की पाल स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से डीजे बैंड के साथ बड़े बुजुर्ग माता-बहिने, बालक-बालिकाएं, युवा गांव में भृमण करते हुए कथा स्थल पहुचेंगे। कथा प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक चलेगी।