रस्सा कस्सी में अहिल्या बाई हॉलकर टीम का दबदबा, मटकी दोड़ में निरमा नाथ और कुर्सी दोड़ में रीना ने मारी बाजी

By :  prem kumar
Update: 2024-11-08 10:06 GMT

भीलवाड़ा बीएचएन। पांसल में चल रही खेल कूद स्पर्धा के समापन में महिलाओं ने  दम ख़म  दिखाया.

रेफरी शुभम माली ने बताया कि प्रतियोगिता में रस्सा कस्सी में अहिल्या बाई हॉलकर कल्ब विजेता रही उप विजेता लक्ष्मी बाई कल्ब तीसरे स्थान पर मानंदा क्लब रही विजेता टीम 11000 उप विजेता को 5100 तीसरे स्थान पर रही टीम को 3100 रू इनामी राशि दी गई मटकी दोड़ में निरमा नाथ प्रथम जिसे सिलाई मशीन दी गई सोनिया माली द्वितीय जिसे छाछ बिलौना मशीन दी गई सीमा गाडरी तृतीय जिसे कुकर दिया गया कुर्सी दोड़ रीना रेगर प्रथम जिसे मिक्सर जूसर दिया गया पिंकी रेगर द्वितीय जिसे स्टील की खोटी दी गई शंभुड़ी देवी तृतीय जिसे इलेक्ट्रिक चूल्हा दिया गया मेच रेफरी सुधा जाट सरिता सोनी रेणु खटिक मंशा जाट आशा जाट को ट्रेक सूट दिया गया आयोजन कर्ता रामपाल चौधरी ने बताया की पांसल गांव के लिए इतिहासिक प्रतियोगिता रहीं जिसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया गांव में आपसी भाईचारा बना रहे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और गांव की एकता बनीं रहें इसी उद्देश्य से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया समापन समारोह के मुख्य अतिथि हाथी भाटा आश्रम के महंत श्री संत दास जी महाराज रहे अध्यक्षता भाजपा ज़िलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा ने की. मेवाडा नेविजेता टीम को पुरस्कृत किया.

विकास शर्मा ने बताया की प्रतियोगिता में कालू जाट भोला राम माली  सांवर रेगर नितेश मेघवंशी पिंटू सुथार मोनू माली सांवर गाडरी रणजीत सिंह राम सिंह कल्पेश सांखला दिनेश पुरबिया काना माली राजकुमार सुवालका जगदीश माली किशन धोबी छोटू कुम्हार रतन माली कन्हैया माली राहुल माली गोविंद माली ओम अहीर सुरेश लोहार कमलेश माली ओम गाडरी देवी लाल जाट भोलाराम माली शंकर सिंह खाना जाट सहित गांव के सभी युवा साथियों ने खेल कूद प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया

Similar News