लीगल सर्विस डे पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित, बंदियो को दी विधिक जानकारी
भीलवाड़ा BHN.राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के अनुसार आज विशाल भार्गव (अपर जिला न्यायाधीश ) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने लीगल सर्विस डे पर कारागृह में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर बंदियो की विधिक जानकारी दी। अधीक्षक भैरू सिंह राठौड एवं जेल चिकित्सक अभिषेक शर्मा से बंदियो के स्वास्थय की जानकारी ली। बंदियो से उनकी समस्याओं के बारे मे जाना और किसी बंदी के अधिवक्ता नहीं होने पर वह विधिक सहायता हेतु निशुल्क अधिवक्ता हेतु आवेदन करने के बारे में बताया गया।
भार्गव ने बंदियों को बताया की अगर बंदी ने प्रथम अपराध की एक तिहाई सजा जेल में पूर्ण कर चुका है तो वो जमानत का हकदार हैं । साथ ही बंदियों को निःशुल्क पैरवी हेतु लीगल एड काउसंलिंग स्कीम से नियुक्त अधिवक्ताओं के बारे में बताया ।
इस अवसर पर जेलर हीरा लाल गुर्जर , जेलर श्रीमती स्वीटी, डा. अभिषेक शर्मा, मनोज व्यास , राजवर्धन सिंह एवं अन्य उपस्थित थे ।