वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
भीलवाड़ा, । शहर के नोबल इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी एवं अध्यापक - अभिभावक बैठक का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन प्रोफेसर श्रीमान कम्मोद मीणा एवं श्रीमान अमन जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था संचालक श्रीमान दलपत सिंह रुणिचा भी शामिल हुए इसके अलावा कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव पाराशर, प्रशासीका श्रुति परमार, जयवंतिका, सुरेश जैन, राहुल बाहेती भी शामिल हुए। इस विज्ञान प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपने मॉडल बनाकर उसे प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। इस वार्षिक आयोजन में स्कूल के सौ से अधिक विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किए। इसमें सड़क सुरक्षा,सौर मंडल,पर्यावरण सुरक्षा,स्मार्ट सिटी व सौर ऊर्जा सहित अलग-अलग विषयों को प्रदर्शित किया गया। इस वार्षिक आयोजन में स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया था। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रोफेसर श्रीमान कम्मोद मीणा एवं श्रीमान अमन जैन ने विद्यार्थियों के बनाए मॉडल और उसकी प्रतिभा की सराहना की। प्रोफेसर श्रीमान कम्मोद मीणा एवं श्रीमान अमन जैन ने विद्यार्थियों से हमेशा रचनात्मक सोच रखने की सलाह दी। कहा विद्यार्थी हमेशा कुछ नया करने की सोच रखे और इसी में अपनी ऊर्जा को लगाएं। बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा आज इनोवेशन का जमाना है। नवाचार को हर क्षेत्र में बढ़ावा मिल रहा है और इससे अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। प्रोफेसर श्रीमान कम्मोद मीणा एवं श्रीमान अमन जैन ने विज्ञान के साथ दूसरे क्षेत्रों में भी नवाचार को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया। स्कूल प्रिंसिपल संजीव पाराशर ने इस प्रदर्शनी के आयोजन में शामिल विज्ञान विषय से संबंधित अध्यापक - अध्यापिकाएं रजिया कायमखानी, भुवनेश गौड़, शिवराम योगी मयंक शर्मा एवं अन्य अध्यापक - अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त किया ।