पशु परिचर परीक्षा में एक पारी में ही लगाई जाए ड्यूटी

By :  vijay
Update: 2024-11-12 13:00 GMT


 

भीलवाड़ा  /कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा 1 से 3 दिसंबर तक जिला मुख्यालय पर दो पारियों में आयोजित होने वाली पशु परिचर परीक्षा में वीक्षण कार्य हेतु शिक्षकों की ड्यूटी एक पारी में ही लगाने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से भेंट कर ज्ञापन दिया। संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया दो पारी में वीक्षक ड्यूटी लगाने से शिक्षकों को प्रातः 6:30 बजे से सांय 7:00 बजे तक परीक्षा केंद्रों पर लगातार उपस्थिति देनी होती है । लगातार 12- 13 घंटे की वीक्षक ड्यूटी अव्यावहारिक होने के साथ ही मानसिक और शारीरिक रूप से थका देने वाली होती है । पूर्व में भी CET परीक्षा 2024 में एक ही शिक्षक की दो पारियों में ड्यूटी लगाई गई थी।वीक्षण कार्य हेतु शिक्षकों की ड्यूटी एक पारी में ही लगाने के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा एवं सभाध्यक्ष शिवराज झंवर ने जिला कलेक्टर व अतिरिक्त जिला कलेक्टर से भेंट कर ज्ञापन दिया व वीक्षण कार्य हेतु शिक्षकों की ड्यूटी एक पारी में ही लगाने की मांग की।

Similar News