ठाकुर जी ने तुलसी संग लिए सात फेरे

By :  vijay
Update: 2024-11-12 13:24 GMT

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती ककरोलिया माफी गांव में देवउठनी एकादशी पर चारभुजा महिला मंडल के द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया गया, जिसमें ठाकुर जी ने माता तुलसी के साथ सात फेरे लिए, वहीं इससे पूर्व गाजे-बाजे के साथ ठाकुर जी की बारात निकाली गई । ग्रामीण बलराम वैष्णव ने बताया कि ककरोलिया माफी गांव में चारभुजा महिला मंडल के द्वारा देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन किया, जिसमें प्रातः 9:15 बजे ककरोलिया श्याम सज धज कर बारात लेकर गाजे-बाजे के साथ प्रस्थान किया, ठाकुर जी की बारात गांव के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी, जहां ग्रामीणों द्वारा ठाकुर जी की बारात का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, वहीं बारातियों के लिए जलपान व अल्पाहार की व्यवस्था की गई, ठाकुर जी बारात लेकर बालाजी मंदिर पर पहुंचे, जहां प्रातः 11:15 बजे ठाकुर जी ने तोरण की रस्म पूरी की, इसके बाद दोपहर 12:15 बजे चारभुजा नाथ ठाकुर जी माता तुलसी के साथ चवरी में विराजमान हुए, जहां पंडित भैरु शर्मा ने 51 जोड़ों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी देवताओं का हवन कर स्थापना कि जहां महिलाओं के मंगल गीत के साथ ठाकुर जी ने माता तुलसी के साथ सात फेरे लिए, वही लोगों ने माता तुलसी के लिए कन्यादान किया । इस दौरान चंद्र प्रकाश पाठक, रामेश्वर शर्मा, राकेश तेली, मनोहर दास, रतन, शिव प्रकाश ओझा, सरपंच नानूराम प्रजापत, राजकुमार, रामपाल वैष्णव, मोहन सुथार, दीपक ओझा, हरिशंकर ओझा, प्रहलाद वैष्णव, बालू सुथार, हरिशंकर ओझा, विष्णु शर्मा, गोपाल वैष्णव, महावीर पाठक, रतन ओझा, महावीर जोशी, सांवरमल जोशी, किशन सेन, प्रकाश वैष्णव, किशन लोहार, प्रहलाद सुथार, गोपाल शर्मा, पूर्ण दास वैष्णव, पिंटू ओझा, सोनू ओझा ,आदि कई मौजूद रहे ।

Similar News