मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान की वेदी का भव्य नव निर्माण के लिये किया विधान पूजन
भीलवाड़ा - श्री अजारदारान दिगम्बर जैन मंदिर मे मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान की वेदी का नवनिर्माण कार्य कराने के लिये श्री पार्श्वनाथ विधान पूजन किया गया। एवं सभी प्रतिमाओ पर अभिषेक तथा पांडू शिला पर विराजित प्रतिमाओं पर शान्तीधारा की गई।
नवीन चौधरी ने बताया कि मूलनायक श्री पार्श्वनाथ भगवान की वेदी भव्य और विशाल सुन्दर मार्बल मकराना के पत्थर से बनाई जा रही है। वेदी निर्माण में विशेष रूप से सहयोग हेतु स्व.श्रीमती शकुन्तला देवी के पुण्य स्मृति में सुमेरचंद सेठी सनोदिया (नसीराबाद) वाले परिवार ने दिया।
'ट्रस्टी प्रकाश चंद चौधरी एवम् प्रदीप चौधरी ने उपस्थित सभी श्रावक श्रेष्ठी परिवार से नई बनने वाली वेदी में अपना सहयोग देने को कहा जिससे सभी परिवारों द्वारा
बढ़ चढ़ कर लाभ लिया। नई बनने वाली वेदी 'हेतु राशि की घोषणा की गई। विधान पश्चात शुभ मुहुर्त में वेदी जी निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया। बड़ी संख्या में पुरुष एवम महिलाओं ने भक्ति भाव से विधान पूजन किया। वेदी जी का स्वर्ण का कार्य कराने के लिये भी श्रावक श्रेष्ठी परिवारों ने अपनी भावना राशि बोल कर दर्शाई। जिनमें प्रदीप चिरंजीव चौधरी, भागचंद- मंजू देवी गोधा, राज कुमार सुलोचना चौधरी, सुनील, निशीत, कोठारी परिवार नरेश गुणमाला चौधरी, सुरेश, सरोज कोठारी, लोकेश प्रतीक लुहाडिया, श्रीमती पदमादेवी महेन्द्र सोनी परिवार ने घोषणा की गई।
मंदिर ट्रस्टी जय कुमार कोठारी ने उपस्थित सभी धर्म प्रेमी महानुभावो का आभार प्रकट किया!