शिक्षको का छोटा सा नवाचार बना मिसाल

By :  vijay
Update: 2024-11-15 05:48 GMT


हाथीभाटा, करेड़ा(भीलवाड़ा):- शिक्षको द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हाथी भाटा, करेड़ा(भीलवाड़ा) में दिपावली की छुटियों के दौरान बच्चो को दिए गए गृहकार्य के लिये छोटा सा नवाचार किया जिसमें 14 सितंबर 2024 को हिंदी दिवस के मौके पर  लिलाधर   द्वारा अपनी इस कार्ययोजना के बारे में स्टाफ के बीच चर्चा की और तत्कालीन कार्यवाहक संस्थाप्रधान   प्रेमाराम जी को दीपाली अवकाश को लेकर अपनी कार्ययोजना बताई और पंचायत प्रारभिक शिक्षा अधिकारी महोदय  गोरधन लाल शर्मा से भी चर्चा करके लिलाधर जी ने अपनी योजना को धरातल पर उतारा और अपनी पूरी टीम प्यार सिंह रावत, मुकेश जोशी, अनुज ढाका एवं कार्यवाहक संस्था प्रधान प्रेमाराम   आदि के साथ मिलकर बच्चो के लेवल व कक्षा के स्तर के अनुसार सभी ने अपने अपने विषयो का गृहकार्य अलग अलग रंगों में स्वयं द्वारा डिजाइन करके दिया और पृष्ठ पेज पर दीपावली की शुभकामनाएं दी जिसे देखकर बच्चो ने अति उत्साह से गृहकार्य किया और छुटियों के दौरान भी गृहकार्य करते हुए बच्चो का अध्ययन चालू रहा। 

Similar News