बच्चों को निमोनिया बीमारी के बचाव के लिए करेंगे जागरूक
भीलवाडा, । चिकित्सा विभाग द्वारा जिले में बच्चों में निमोनिया से बचाव, रोकथाम एवं उपचार पर कार्य करते हुए सांस (सोशल अवेयरनेस एण्ड एक्शन टू न्यूट्रलाइज निमोनिया सक्सेसफुल) अभियान की शुरुआत की गयी है। यह अभियान आगामी 28 फरवरी, 2025 तक आयोजित किया जायेगा। अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार के संबंध में मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी व जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. संजीव शर्मा ने सांस अभियान के पोस्टर का विमोचन किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि देश में 5 वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया एवं उससे होने वाली जटिलता बच्चों में होने वाली मृत्यु का एक मुख्य कारण है। सांस (सोशल अवेयरनेस एण्ड एक्शन टू न्यूट्रलाइज निमोनिया सक्सेसफुल) अभियान के दौरान जिले में स्वास्थ्य केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को निमोनिया के बारे में जागरूक किया जायेगा तथा 5 वर्ष तक समस्त बच्चों की निमोनिया की स्क्रीनिंग की जायेगी। अभियान को सफल बनाने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जिला स्तर से निर्देश दिये गये है।
निमोनिया के लक्षणः- यदि बच्चों में खांसी और जुखाम का बढ़ना, तेजी से सांस लेना, सांस लेते समय पसली चलना या छाती के अन्दर धंसना, तेज बुखार का आना जैसे लक्षण दिखाई दे, तो यह निमोनिया हो सकता है। इस स्थिति में तत्काल नजदीकी चिकित्सालय में बच्चे की जांच एवं पूर्ण उपचार करवाएं।