राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़

By :  prem kumar
Update: 2024-11-19 12:58 GMT

  भगवानपुरा   ( कैलाश शर्मा ) . 57 वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024-25  के शुभारंभ के दूसरे दिन मंगलवार को बाल वैज्ञानिकों द्वारा लगाई की प्रदर्शनियों को देखने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सरकारी एवं निजी विद्यालयों के बालक बालिकाओं के साथ ही आमजन व ग्रामीण स्त्री पुरुष भी प्रदर्शनी को देखने उमड़ रहे हैं विभिन्न जिलों से आए जूनियर और सीनियर आयु वर्ग के बाल वैज्ञानिकों ने भोजन स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन एवं संचार,प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडलिंग और कंप्यूटेशनल सोच, संसाधन प्रबंधन, दिव्यांगों के लिए उपयोगी प्रार्दश, कचरे का प्रबंधन आदि विषयों पर अपने विवेक पर आधारित मॉडल्स व प्रादर्श विभिन्न कक्षो में प्रदर्शित किया l आयोजन सचिव डॉ पदम पाराशर ने बताया कि इन मॉडल्स की प्रदर्शनी को देखने के लिए विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों व अभिभावको के साथ ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी l मांडल ब्लॉक के विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के 950 बालक बालिकाओं ने राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया l साथ ही आज सेमिनार प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों ने भाग लियाजिसमें प्रथम स्थान कोमल मीणा टोंक द्वितीय स्थान पर स्वाति दोषी बांसवाड़ा एवं तृतीय स्थान पर ध्रुव गोदारा जोधपुर रहे l इसी प्रकार आज क्विज प्रतियोगिता के अंतिम चरण के लिए तीन प्रतिभागियों का चयन हुआ जिसमें पयोधी पालीवाल राजसमंद, राजूराम नागौर एवं अनमोल गुप्ता करौली रहे l उक्त प्रतियोगिता राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान ( आरएससीईआरटी ) के मेला प्रभारी श्रीमती दीप कंवर राजवी ने बताया कि इस मेले मे 33 जिलों से 260 बालक और 160 बालिकाओं कुल 447 बालक बालिकाओं ने भाग लिया इस अवसर पर आरएससीईआरटी के अतिरिक्त निदेशक कैलाश चंद्र तेली एवं उपनिदेशक पीयूष कुमार जैन , कमलेन्द्र सिह राणावत विशेषाधिकारी भी उपस्थित रहेl आयोजक विद्यालय पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडल के प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए मांडल ब्लॉक एवं जिले के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए आमंत्रित किया गया है l

Similar News