कलक्टर-एसपी की मुकुनपुरिया पंचायत में आयोजित हुई रात्रि चौपाल: समाधान के दिए निर्देश

Update: 2024-11-20 06:57 GMT

आकोला (रमेश चन्द्र डाड) मांडलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुकुनपुरिया में मंगलवार को आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने जनसुनवाई की। इस दौरान इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा और समाधान की मांग की। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारी प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था की जानकारी ली। जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की सलाह दी।

जनसुनवाई में त्रिवेणी से सिंगोली रोड पर मेनाली नदी पर पुलिया बनाने, राजकीय विद्यालय भवन मुकुनपुरिया से बिजली की 11 हजार केवी की लाइन को हटाने का परिवाद आया, जिस पर बिजली विभाग के अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय मुकुंनपुरिया में रोड पार करते समय और बच्चों को आने जाने में हादसा होने की संभावना रहती है इसलिए स्कूल के बाहर स्पीड ब्रेकर बनाया जाएं। जिला कलेक्टर ने 2 से 3 दिन में स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए।

एक ग्रामीण ने ग्राम लालपुरा में खेत पर जाने का रास्ता संबंधी प्रकरण रखा। बरूखेड़ा में आंगनवाड़ी खुलवाने की परिवेदना रखी। इस पर आईसीडीएस के अधिकारी ने सर्वे करवाकर आवश्यक कारवाई की बात कही। जिला कलक्टर ने कहा कि निर्धारित मानकों की पालना पर या क्षेत्र में विशेष आवश्यकता होने पर आंगनबाड़ी का प्रस्ताव अनिवार्य रूप से भिजवाया जाएं। ग्रामीण शंकर ने राजस्व खाते में बंटवारा करवाने का परिवाद रखा। मौके पर गिरदावर को आवश्यक निर्देश दिए।

श्मशान घाट मुकुंदपुरिया, नील की खेड़ी राजस्व ग्राम में श्मशान घाट को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के लिए उपखंड अधिकारी को आवश्यक कारवाई के निर्देश दिए।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय की चार दिवारी का निर्माण करने के लिए 21 नवम्बर तक बीडीओ को प्रस्ताव भिजवाने को कहा।

एक परिवादी ने बंद पड़ी अन्नपूर्णा रसोई को चालू करवाने, त्रिवेणी चौराहे पर बने नाले कि सफाई , सांड गांव में पशु चिकित्सा उपकेंद्र हेतु भूमि आवंटन के बारे में परिवाद रखा जिसके प्रस्ताव भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया। मुकुंपुरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों में स्वीकृति दिलाने संबंधी आदि परिवाद रखे गए। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कारवाई करने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान आईएस भरत मीणा, उपखंड अधिकारी अजीत सिंह,मुकुंदपुरिया सरपंच हरजी रेबारी,सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा आमजन मौजूद रहे। 

Similar News