सफाईकर्मियों की शनिवार से हड़ताल की चेतावनी
जयपुर/भीलवाड़ा । राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली गई है। भीलवाड़ा में भी 246 पदों पर भर्ती होगी। सरकार दो बार भर्ती प्रक्रिया की आवेदन तारीख को आगे बढ़ा चुकी है। अब संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ ने अनुभव प्रमाण पत्र में वाल्मीकि समाज को रियायत देने की मांग शुरू कर दी है। ऐसा नहीं होने पर 23 नवंबर, शनिवार से जयपुर सहित प्रदेश भर में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है।
संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ जयपुर के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने बताया कि राजस्थान में 2018 से पहले कर्मचारियों का पीएफ और ईएसआई नहीं काटा जाता था। बल्कि, उन्हें नगद भुगतान किया जाता था। इसकी वजह से वाल्मीकि समाज के हजारों युवा ऐसे हैं, जिनके पास पीएफ और ईएसआई की जानकारी नहीं है। इस वजह से वह अपने अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बनवा पा रहे हैं। इस मामले में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भी मनमानी कर रहे हैं। यह जानकारी होने के बावजूद भी अधिकारी वाल्मीकि समाज के युवाओं के अनुभव प्रमाण पत्र नहीं बना रहे है जबकि सीएसआई और ठेकेदार द्वारा उनके काम करने का प्रमाण दिया जा रहा है जिससे प्रदेश के हजारों युवा दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो गए हैं। डंडोरिया ने कहा-अनुभव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता सरकार का सही फैसला है लेकिन वाल्मीकि समाज के युवाओं पर इसे थोपना पूरी तरह गलत है। उन्होंने कहा कि अगर आज तक अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर वाल्मीकि समाज को शिथिलता नहीं दी गई तो शनिवार से न सिर्फ जयपुर बल्कि प्रदेश भर के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। उधर, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के भीलवाड़ा अध्यक्ष रामदेव चन्नाल ने कहा कि भीलवाड़ा में अभी तक किसी तरह की हड़ताल का इरादा नहीं है।