लग्न लगानी है तो सांवलिया सरकार से लगावो, श्रीमद भागवत कथा मे झूमें श्रद्धांलु

By :  vijay
Update: 2024-11-26 11:37 GMT

जहाजपुर लक्ष्मण मेघवंशी उपखण्ड क्षेत्र के उलेला ग्राम मे प्रथम बार श्री मद भागवत कथा का शुभारम्भ हुवा जिसमे वृंदावन से कथा व्यास श्री राजकृष्ण जी महाराज के मुखरबिंद से कथा की जा रही है महाराज श्री ने कहा की लग्न लगानी है तो सांवरिया सेठ से लगावो जीवन मे सुख समृद्धि की बारिस होंगी , जानकारी के अनुसार समस्त जोशी परिवार द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया रहा है 25नवम्बर से आरम्भ हुई कथा मे प्रथम दिन प्रातः सुबह कलश यात्रा निकाली गई वही दोपहर 12 बजे से कथा मे भगवान कृष्ण की महिमा का चित्रण किया भागवत कथा 1दिसम्बर को समापन होगा, कथा पांडाल मे सभी श्रद्धालुओ के आगमन को लेकर निवेदन किया गया है इसी बिच दूसरे दिन भक्तो की भीड़ जमा हुई वही समस्त जोशी परिवार ने दूर दराज के भक्तो को कथा मे शामिल होने का आग्रह किया इस अवसर ग्रामवासी सहित आस पास के गावों से भक्त कथा पांडाल मे उपस्थित रहे

Similar News