अमृता हॉट मेले में खरीददारी करने वालों की उमडी भीड़

By :  vijay
Update: 2024-11-30 12:15 GMT


 



भीलवाडा,  । जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित अमृता हॉट मेला अपने उत्पादों की वजह से परवान पर है। जिसमें प्रदेश के लगभग 90 स्वयं सहायता समूहों ने भाग लिया। मेले में तीसरे दिन शहरवासी अनेक तरह की खरीदारी करने के लिए मेले में आ रहे हैं।

सहायक निदेशक, नगेंद्र कुमार तोलंबिया ने बताया कि विभाग की ओर से आकर्षक उपहार योजना के तहत 2000 रू. से अधिक की खरीद करने वाले उपभोक्ताओं में से लकी ड्रा के द्वारा चुने गए विजेताओं में हुरडा से चैन सोनवाल हुरडा, आरसी व्यास कॉलोनी से ज्योति सूर्या तथा संजय कॉलोनी से सुनीता लाठी रहे। इस दौरान मेले में बालिकाओं व महिलाओं के लिए कानूनी अधिकार व महिलाओं संबंधी कानून पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें लोक अभियोजक अधिकारी रामस्वरूप गुर्जर ने अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान कुर्सी दौड प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। महिलाओं की हुई कुर्सी दौड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सुधांशी सिंह द्वितीय स्थान पर शोभा माली रही तृतीय स्थान पर हंस वर्मा रही। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दिव्या जैन, परिधि गुप्ता, शिवांगी टेलर, भव्या सोनी व सानवी माहेश्वरी विजेता रही। इस दौरान प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये।

विभिन्न स्वयं सहायता समूह ने अपने अनुभव किये शेयर-




 

सवाई माधोपुर से आई मीनाक्षी स्वयं सहायता समूह की संचालक सुनीता खंडेलवाल ने बताया कि हम खिलौनों व विभिन्न आइटम बनते हैं। स्वयं सहायता समूह के बनने के बाद हमारे आइटम बेचने का प्लेटफार्म में मिला है। राजस्थान के साथ ही अन्य स्टेट में भी लगातार मेले में भाग लेती हॅूं। स्वयं सहायता समूह के बनने के बाद जीवन बहुत बड़ा बदलाव हुआ है। आज मैं अकेली अन्य जिलों व राज्यों में लगने वाले मेलों में स्टॉल लगाती हूं। इस दौरान दातारामगढ़ से बाबा रामदेव स्वयं सहायता समूह की सचिव मंजू ने भी मेले से संबंधित अपने अनुभव साझा किये।

अन्नपूर्णा गृह उद्योग संचालक सुरेश जैन ने बताया कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ने से काफी अच्छा अनुभव हो रहा है प्रत्यक्ष रूप से 30 से 35 महिलाओं को रोजगार दे रहे हैं। माण्डल क्षेत्र की मेलियास से आई देवनारायण राजीविका महिला अचार पापड उधोग की संचालिका राज कंवर ने बताया कि राजीविका से लोन लेकर जुडी थी। मुंगेडी, पापड़, अचार ,विभिन्न आइटम बना रही है। मेरे इस समूह से जुडी सभी महिलाएं आगे बढ़ रही है। राजसमंद से श्री साईनाथ राजीविका स्वयं सहायता समूह संचालिका जमुना पालीवाल ने बताया कि 2016 से सहायता समूह में जुडी हॅूं। समूह में जुड़ने के बाद परिवार की स्थिति में बडा बदलाव हुआ है, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनी हूं।

Similar News