ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोहनलाल जाट को जाने से मारने की साजिश का खुलासा
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-13 09:21 GMT
भीलवाड़ा। डीएसटी और गंगापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात सरगांव में दबिश देकर आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है । पूर्व में रंजिश के चलते कांग्रेस नेता को मारने का प्लान कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से अवैध पिस्टल भी बरामद की है। सरगांव में सुपारी देकर शूटर को बुलाया गया था। गंगापुर पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद रेगर के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।