रामप्रसाद लड्डा नगर में विद्युतीकरण करवाने की मांग

By :  vijay
Update: 2024-12-25 12:34 GMT

पुर भीलवाड़ा नगर विकास न्यास द्वारा पुर के दरारों से प्रभावित लोगों को दिए गए भूखंडों पर रामप्रसाद लड्डा नगर में भूखंड मालिकों द्वारा मकान बना लिए जाने के उपरांत भी विद्युत कनेक्शन हेतु आए दिन बिजली विभाग एवं नगर विकास न्यास के चक्कर लगाए जाने के उपरांत भी अब तक नगर विकास न्यास द्वारा उक्त कॉलोनी को विद्युतीकृत नहीं करवाई जाने से विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं जिससे कॉलोनी वासियों को अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है उक्त समस्या के निराकरण की मांग को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा प्रदेश अध्यक्ष प्रेम बिश्नोई, प्रदेश मीडिया प्रभारी बृजेश शर्मा,जिला संरक्षक छोटू लाल अटारिया,जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य, जिला महासचिव मुकेश सोनी, एवं पुष्कर राजोरा, बंटी छिपा ने रामप्रसाद लड्डा नगर पहुंचकर कॉलोनी वासियों से उक्त समस्या पर चर्चा की तथा संगठन द्वारा नगर विकास न्यास सचिव एवं जिलाधीश महोदय को उक्त समस्या से अवगत करा जल्द ही निराकरण हेतु उक्त कॉलोनी को विद्युतीकृत करवाने की मांग की जाएगी ।

Similar News