पिता के कत्ल के आरोपी पुत्र को जिला कारागार में न्याय अभिरक्षा में भेजा
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना कस्बे में पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए पिता के ऊपर हथियार से हमला करने से घायल पिता की उपचार के दौरान मौत हो गई, इस मामले में फरार चल रहे आरोपी पुत्र को बड़लियास पुलिस ने मंगलवार को 900 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया, जिसको बुधवार को आसींद न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से आरोपी पुत्र को जिला कारागार में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । पुलिस ने बताया कि 17 दिसंबर की सुबह आरोपी प्रहलाद जीनगर अपनी पत्नी निरमा के साथ मारपीट कर रहा था, इसी दौरान आरोपी के पिता फूलचंद जीगर बीच बचाव करने आये तो आरोपी ने पिता के सिर पर किसी का हथियार से मार दी, जिसमें पिता फूलचंद व आरोपी की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको परिजन जिला चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां गंभीर हालत होने पर और फूलचंद को उदयपुर रेफर किया, जहां उपचार के दौरान 18 दिसंबर को पिता फूलचंद की मौत हो गई, चिकित्सालय से आरोपी पुत्र फरार हो गया, जिसको बड़लियास पुलिस ने मंगलवार को 900 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के उंदरी से गिरफ्तार किया, जिसको आज बुधवार को सवाईपुर चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने आसींद न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से आरोपी पुत्र प्रहलाद जीनगर ( मोची ) को भीलवाड़ा जिला कारागार में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।।