स्वतंत्रता सेनानी व्यास की 50वीं पुण्यतिथि 28 को, स्वर्ण श्रम समारोह होगा

Update: 2024-12-26 09:23 GMT

भीलवाड़ा। राजस्थान इंटक के संस्थापक अध्यक्ष,पूर्व सांसद स्वतंत्रता सेनानी स्व.रमेश चंद्र व्यास की 50वीं पुण्यतिथि 28 दिसंबर को है। इस दिन गांधी मजदूर सेवालय (मजदूर संघ) में स्वर्ण श्रम समारोह आयोजित होगा। राजस्थान इंटक की वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। स्वर्ण श्रम समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजस्थान इंटक उपाध्यक्ष, भीलवाड़ा इंटक संरक्षक व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास ने पत्रकारवार्ता में बताया कि स्व.रमेशचंद्र व्यास की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या 27 दिसंबर को शाम भजन संध्या होगी। 28 दिसंबर को सुबह गौमाता को चारा व गुड़ खिलाया जाएगा। इसी दिन सुबह 10:15 बजे राजस्थान इंटक की वर्किंग कमेटी की मीटिंग प्रदेशाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली की अध्यक्षता में होगी। इसमें प्रदेश भर के लगभग 200 पदाधिकारी भाग लेंगे। इसी दिन दोपहर 3 बजे स्वर्ण श्रम समारोह होगा। इसमें स्वतंत्रता सेनानी स्व.व्यास को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। ओपन सेमिनार होगा। इसमें पूर्व मुख्मंत्री अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भीलवाड़ा सांसद रहे डॉ.सीपी जोशी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व मंत्री डॉ.बीडी कल्ला सहित कई प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। स्पिनफेड, श्रम भवन सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा भीलवाड़ा इंटक जिलाध्यक्ष दीपक व्यास ने बताया कि वर्किंग कमेटी की मीटिंग में गंगापुर व गुलाबपुरा स्पिनफेड को पुन: चालू कराने, डीएमएफटी फंड से श्रम भवन बनाने सहित श्रमिक हितों के कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पत्रकारवार्ता में राजस्थान इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष छोटू सिंह, आरएसडŽल्यूएम इंटक अध्यक्ष कानसिंह, भैरूसिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 

Similar News