नर्सिंग भर्ती 2023 मे ऑनलाईन विकल्प मे रिक्त पद दर्शाने की मांग, चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन
भीलवाड़ा । राजस्थान नर्सेेज एसोसिएशन ने गुरुवार को नर्सिंग भर्ती 2023 मे ऑनलाईन विकल्प मे रिक्त पद दर्शाने की मांग को लेकर चिकित्सा मंत्री के नाम महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ को ज्ञापन दिया। एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक नर्सिंग ऑफिसर फरीद मोहम्मद रंगरेज ने बताया कि ज्ञापन में बताया गया कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान की लगभग 9 हजार आम नर्सेज को स्थायी नियुक्ति का तोहफा दिया था। इसके तहत चिकित्सा मंत्री ने भर्ती में पूर्ण पारदर्शिता दर्शाने के लिए ऑन लाईन ऑप्शन मेरिट अनुसार रखा ताकि सभी को फायदा मिलेगा, किसी की चक्कर मे नही आकर स्वत: कार्मिक के अनुसार पदस्थापन मिल सके। लेकिन राजस्थान के अधिकतर रिक्त पद ऑनलाईन पोर्टल पर दर्शा नही रहे है, और इसी मे भीलवाड़ा के आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज संबद्ध महात्मा गांधी अस्पताल की रिक्त पद शो नही होने से आवेदक भीलवाड़ा का चयन नही कर पा रहे है। इसकी अन्तिम तिथि 30.12.2024 है। उन्होंने ज्ञापन देकर ऑनलाईन रिक्त पद दर्शाने का श्रम कराने की मांग की। ऐसा नहीं किए जाने पर आम नर्सेज आंदोलन की राह अपनाएगा। ज्ञापन के दौरान नर्सिंग ऑफिसर कालू लाल खटीक, कैलाश जीनगर, पूजा सुरागी, कृष्णा शर्मा, कमलेश शर्मा, स्वीटी विश्नोई समेत कई नर्सिंग ऑफिसर मौजूद थे। डॉ. गौड़ ने उनकी समस्या का चिकित्सा मंत्री को पत्र भेजकर दूर कराने का आश्वासन दिया।
इसी के साथ जयपुर मे राज हेल्थ मे पद अपडेट कराने के लिए निदेशक अराजपत्रित राकेश शर्मा को मंत्री के नाम साँवर मल सोनी जिला संयोजक नारायण लाल माली जिलाध्यक्ष RNA द्वारा ज्ञापन दिया गया ।