बिजली ट्रांसफार्मर चोरी होने से ग्रामीण परेशान
भीलवाड़ा (राजाराम वैष्णव) हमीरगढ़ उपखंड क्षेत्र के बलिया कला, खैराबाद ,नाथडियास, तगतपुरा, बरड़ोद, आमली, जवासिया, भेसा कुंडल, कान्या खेड़ी में आए दिन बिजली की डीपी ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात हो रही है बारडोद के भूतपूर्व सरपंच तेज प्रताप सिंह ने बताया कि चोर कुआं, नलकूप ,ट्यूबवेल से मोटर स्टार्टर, मोटर, कॉपर केबल चोरी करके ले जाते हैं जिससे आए दिन ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे परेशान होकर सभी गांव वालों ने मिलकर बिजली विभाग में गए तो बिजली विभाग सूचना थाने में देने की कहते हैं की थाने वाले कार्यवाही करके डीपी हमें वापस सौंपेंगे तब नई डीपी लगाएंगे ग्रामीणों ने बताया कि थाने वाले जल्दी कार्रवाई नहीं करते हैं बिजली विभाग और पुलिस थाना की गौर लापरवाही से हम सभी ग्रामीण किसान बहुत परेशान हो रहे हैं इससे सभी किसानों की फसले खराब हो रही है ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस वालों को बजरी के अलावा और कोई कार्यवाही करने का समय नहीं है इन सबसे परेशान होकर उक्त ग्राम वासीयों ने हमीरगढ़ उपखंड अधिकारी नेहा छिपा को एक ज्ञापन दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है इस दौरान तेजप्रताप सिंह राठौड़ पूर्व सरपंच बरडोद , शंकर गाडरी खैराबाद , देवेंद्र वैष्णव, रामलाल गाडरी बिलिया कला ,राजू गुर्जर नाथडियास,भंवर गाडरी ,नन्द लाल गाडरी, दुर्गा सालवी ,जगदीश गाडरी सुखदेव गाडरी दिनेश सेन खैराबाद,देवेंतेजप्रताप सिंह राठौड़ पूर्व सरपंच बरडोद , शंकर गाडरी खैराबाद , राजू गुर्जर नाथडियास,भंवर गाडरी ,नन्द लाल गाडरी, दुर्गा सालवी,जगदीश गाडरी,सुखदेव गाडरी, दिनेश सेन खेराबाद,बनवारी सिंह उप सरपंच बरडोद आदि के साथ कई क्षेत्र वासी उपस्थित थे ।