राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी भीलवाड़ा में करेगे ध्वजारोहण
By : राजकुमार माली
Update: 2025-01-13 20:30 GMT
भीलवाड़ा/जयपुर।गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के लिए मंत्रियों को जिले आवंटित किए गए हैं। राजस्व राज्य मंत्री विजय सिंह चौधरी भीलवाड़ा और सहकारिता मंत्री गौतम कुमार चित्तौड़गढ़ में ध्वजारोहण करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने दोनों डिप्टी सीएम, 21 मंत्रियों को ध्वजारोहण के लिए जिले अलॉट करने के आदेश जारी कर दिए हैं।24 जिलों में मंत्री डिप्टी सीएम और सरकारी मुख्य सचेतक ध्वजारोहण करेंगे। बचे हुए 16 जिलों में कलेक्टर और संभाग की आयुक्त ध्वजारोहण करेंगे।
राज्य स्तरीय समारोह इस बार उदयपुर में
राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह इस बार जयपुर की बजाय उदयपुर में होगा। एट होम का आयोजन भी उदयपुर में ही किया जा रहा है। राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा उदयपुर रहेंगे।