ग्रीनवैली विद्यालय में "मकर संक्रांति पर्व" धूमधाम से मनाया
भीलवाड़ा ग्रीनवैली विद्यालय में "मकर संक्रांति पर्व" सभी विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया मकर संक्रांति पर्व पर सभी विद्यार्थियों ने पतंगबाजी, सितोलिया और विभिन्न खेल प्रतियोगिता में भाग लिया l इस पर्व को विद्यार्थियों ने नवीन ऊर्जा और उत्साह के प्रतीक के रूप में मनाया l विद्यार्थियों ने पारंपरिक खाद्य पदार्थ एवं विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठाया l पर्व के प्रति विद्यार्थियों में खास उत्साह देखने को मिला l
अंत में विद्यालय निदेशक महोदय डॉ दिवजोत भाटिया ने सभी विद्यार्थियों को एवं अभिभावकों को “मकर संक्रांति पर्व” को हमें मिलजुल कर मनाने के साथ-साथ इसकी आध्यात्मिक और पर्यावरणीय मूल्यों को भी समझना होगा l साथ ही जीवन में सकारात्मक और प्रकाश का स्वागत करना होगा, जो हमारी समृद्धि और खुशहाली का उत्सव है l