श्री चारभुजा नाथ एवं शिव परिवार की स्थापना बुधवार को
गंगरार भगवान श्री चारभुजा नाथ एवं शिव परिवार की स्थापना का कार्यक्रम बुधवार को आयोजित होगा, उपखंड क्षेत्र के नीमड़ी खेड़ा ग्राम में बुधवार को भगवान चारभुजा नाथ व शिव परिवार की स्थापना को लेकर लगभग सभी तैयारियां ग्रामवासी द्वारा मिल करली गई है । भगवान के नव निर्मित मंदिर मे मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम प्रातः काल प्रारंभ होगा। भगवान की शोभा यात्रा धूम - धाम के गांव के प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न हिंदू सामाजिक संगठनों द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। प्रातः 9 बजे भगवान की स्थापना की जाएगी एवं भगवान की महा आरती कर सभी 12 गावों के लोगो को महा प्रसाही का प्रसाद वितरण किया जायेगा।
विगत दिनों से गांव में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए गए जिसमें कलश यात्रा का आयोजन, श्रीमद् भागवत कथा का रस पान,के साथ भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया।