विश्नोई ने जीता मेवाड़ कुमार का खिताब

By :  vijay
Update: 2025-01-14 13:32 GMT

पुरउपनगरपुरकेपहलवानोनेफतहनगर में आयोजित मेवाड़ केसरी कुश्ती दंगल में शिव व्यायाम शाला पुर के पहलवानो ने दो खिताब जीते कुश्ती कोच कल्याण विश्नोई ने बताया कि मेवाड़ कुमार का खिताब सुमित बिश्नोई ने जीता महिला मेवाड़ केसरी का खिताब कविता माली ने जीता मेवाड़ केसरी वर्ग में कुणाल आचार्य उपविजेता रहा मेवाड़ बसंत में सिद्धार्थ बिश्नोई उपविजेता रहा

व्यायाम शाला पर सभी विजेता पहलवानों का उस्ताद जगदीश बिश्नोई उगम चंद बिश्नोई बालू लाल बिश्नोई योगेश सोनी गोपाल कृष्ण बिश्नोई दया शंकर आचार्य मुकेश बिश्नोई सुनील बिश्नोई सीताराम विश्नोई आदि ने स्वागत किया

Similar News