वधु पक्ष ने वर पक्ष को सौंपा लग्न पत्र सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत"

By :  vijay
Update: 2025-01-14 13:35 GMT

भीलवाड़ा, भीलवाड़ा शहर के हरनी महादेव में 2 फरवरी को होने वाले सेन समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारी शुरू हो गई है जिसके लिए आज से मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं, जिसमें लग्न की तैयारी का शुभारंभ हुआ इस अवसर पर सेन समाज के सदस्यों ने मिलकर लग्न की तैयारी की शुरुआत की सेन समाज सामूहिक विवाह समिति सचिव सुरेश कुमार सेन कुंडिया ने बताया कि भोले की नगरी में बसंत पंचमी को सेन समाज का आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा इस अवसर पर मंगल मन्त्रोच्चार के साथ 34 कन्याओं का सामूहिक लग्न लिखे गए कार्यक्रम की शुरुआत सेन जी महाराज नारायणी माता दीप प्रज्वलन करके की गई इसके बाद, सुरेश सेन कोठिया ने वर पक्ष और वधु पक्ष के परिजनों को विवाह सम्मेलन की फाइनल रूपरेखा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की उन्होंने सम्मेलन के आयोजन, विवाह की तिथि, समय और अन्य आवश्यक विवरणों के बारे में बताया सेन समाज सामूहिक विवाह समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सेन रूपपुरा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया, जिनमें सेन समाज उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोहर लाल सेन सांगानेर, राष्ट्रीय नाई महासभा अध्यक्ष महेश सांवरिया सहित कार्यकारिणी सदस्य कैलाश सेन बड़लियास,नितिन सेन, मनोहर सेन ऊपरेड़ा, दिनेश सूर्या, पहलाद सेन, सेन युवा एकता मंच शिवराज सेन सहित कार्यकर्ता,तेजपाल फुलिया कला अध्यक्ष नारायणी माता मंदिर, महावीर सेन समाज शाहपुरा, प्रभु लाल सेन रातलियाश, कैलाश जी पूंजीता, नारायण सेन आरणी शामिल थे। इन अतिथियों का दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया सेन समाज सामूहिक विवाह समिति कोषाध्यक्ष भेरू लाल सेन ने बताया कि विभिन्न भामाशाहों की सहयोग से समिति के लिए 2.50 लाख रुपये एकत्रित हुए हैं यह राशि सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन में उपयोग की जाएगी कार्यक्रम संचालक नरेश सईवाल हमीरगढ़ ने कार्यक्रम का संचालन किया और बताया कि अलग-अलग कार्य समितियों का गठन किया गया और सेन समाज सामूहिक विवाह समिति के समस्त कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Similar News