‎9 सूत्रीय माँगो को लेकर पटवारी आज से आंदोलन की राह पर

By :  vijay
Update: 2025-01-13 14:48 GMT

भादू ( भेरूलाल गर्ग ) मांडल। पटवार संघ के जिला अध्यक्ष सारिका यादव के नेतृत्व में पटवारीयो ने मांडल में कार्य का सामूहिक बहिष्कार किया । भादू पटवारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पटवार संघ ने अपनी मांगों पर राज्य सरकार की उदासीनता के चलते कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। मांगों में गिरदावरी एप्प में संशोधन करवाना, हार्ड ड्यूटी और स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी, समय पर डीपीसी करवाने जैसी अन्य 9 सूत्रीय पटवारी की मांगे है। सरकार मांगे नहीं मानने पर 13 जनवरी से पटवारी सम्पूर्ण कार्य का बहिष्कार कर तहसील उपखण्ड और जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्श किया जायेगा। धरना प्रदर्शन में भादू पटवारी प्रमोद कुमार, सुरेश चंद्र कुमावत, राजेश नेहरा, निर्मल सिंह, गोरंती बाई, प्रवीण कुमार, नरेन्द्र,पटवारी शिव, अरविंद चावला, अजय कुमार , भारत मीणा, मनीष मीणा आदि एवम मांडल तहसील के सभी पटवारी मौजूद रहे।

Similar News