षट्कर्म की क्रिया के साथ, निशुल्क योग शिविर का समापन
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-01-14 08:38 GMT
भीलवाड़ा । करेड़ा उपखंड की ग्राम पंचायत थाणा में आयोजित हो रहे ,सात दिवसीय निशुल्क योग एवं चिकित्सा शिविर का समापन आज भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी भीमाराम बुनकर के नेतृत्व में योग, यज्ञ , षट्कर्म की क्रियाएं ,जलनेति रबरनेति, कराने के साथ संपन्न हुआ। भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी के अनुसार समापन समारोह में षट्कर्म व योग से होने वाले लाभ बता कर ग्राम वासियों को नियमित योग प्राणायाम करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर योग शिक्षक राजेंद्र सिंह चुंडावत ,रूप सिंह ,धर्मपाल सिंह, अभिषेक दाधीच, मनोज व्यास, धर्मचंद गुर्जर, सुवालाल ,महिपाल सिंह, सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहेl आगामी निशुल्क योग एवं चिकित्सा शिविर 15 जनवरी से 21 जनवरी तक 7 दिन ग्राम धापड़ा में आयोजित होगा।