रिजु झुनझुनवाला के जन्मदिवस पर 101 यूनिट रक्तदान

Update: 2025-01-14 08:15 GMT

,

भीलवाड़ा(हलचल)

RSWM यूनिट - कान्याखेड़ी में, ग्रुप के चैयरमेन रिजु झुनझुनवाला के जन्म दिवस के उपलक्ष में पीड़ित मानवता के कल्याण हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। आरएसडब्ल्यूएम के ,,सी एस आर,,मैनेजर लोकेंद्र पंड्या ने बताया कि शिविर का शुभारंभ संस्थान के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष वाई . डी. तिवारी , उप परिचालन अधिकारी हरीश जोशी , रक्तवीर विक्रम दाधीच , पंकज खंडेलवाल, रमेश शर्मा, युनियन अध्यक्ष दीपक व्यास, महामंत्री कानसिंह, डूंगर सिंह , नन्दलाल, पर्वत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया । शिविर में रक्तदान हेतु मंडपम एवं कान्याखेड़ी यूनिट के सभी कर्मचारियों ने 101 यूनिट रक्तदान किया। रक्त संग्रह भीलवाड़ा ब्लड बैंक ने किया।



 


शिविर में अनविशा, श्रीमती सोनम कुमारी, नीतु कुमारी, अनिशा दुबे, अनामिका, विमला, दर्शिता ने पहली बार रक्तदान कर मानव सेवा में अपना सहयोग प्रदान किया एवं एस.पी. यादव, राकेश सिन्हा, हरेंद्र समाधिया, विष्णु माहेश्वरी, गुलाबपुरा के लिसनिंग ऑफिसर लोकेश चारण अरुण तिवारी, सचिन चपलोत, राजीव मिश्रा एवं अन्य सभी का सहयोग सराहनीय रहा।

Tags:    

Similar News