बाणमाता शक्ति पीठ पर भामाशाह ने ऊनी कंबल बांटे
By : vijay
Update: 2025-01-13 14:35 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड)श्री बाणमाता शक्तिपीठ प्रबन्ध एवम विकास संस्थान पर मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर भक्तों द्वारा पक्षाघात रोगियों को कंबल वितरण की।
भीचोर निवासी बंशी लाल अहीर, बाली देवी अहीर की तरफ से रोगियों को कंबल वितरण की गईं। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, व्यवस्थापक प्रमोद धाकड़, पंडित बनवारी शर्मा, धनराज कुमावत, कौशल धाकड़, रामपाल कुमावत सहित भक्तजन मौजूद थे।