सलावटिया में पतंग की डोर से बाइक सवार की कटी गर्दन

Update: 2025-01-14 08:00 GMT

भीलवाड़ा । जिले के सलावटिया ग्राम में मेवाड़ा मार्केट के पास बाइक पर जा रहे एक युवक की चाइनीज माझे से गर्दन कट जाने से वह लहूलुहान हो गया। उसके साथ उसकी पत्नी भी थी। बताया गया है कि बिजौलियां में तेजाजी के चौक में वीरू चाय वाले के यहां काम करने वाला युवक अशोक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर बिजौलियां से लाडपुरा की ओर जा रहा था। सलावटिया में मेवाड़ा मार्केट के पास अचानक पतंग की डोर उसके गले पर आ गई जिससे उसकी गर्दन कट गई और वह लहूलुहान हो गया। उसे तत्काल सलावटिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उसके तीन चार टांके आये है। 

Similar News