सिंधुपति महिला मंडल द्वारा मनाया सिन्धी उतराण मेला

By :  vijay
Update: 2025-01-13 14:54 GMT

भीलवाड़ा | सिन्धुपति युवा सेवा संस्कार समिति (रजि.) व सिन्धुपति महिला मण्डल के तत्ववाधान में समस्त सिन्धी समाज भीलवाड़ा द्वारा सांवरिया रिसोर्ट में मकर सक्रांति के उपलक्ष पर नवां भव्य सिन्धी उतराण मेले का आयोजन किया गया

अध्यक्ष दीपू सभनाणी ने बताया के सिन्धी उत्तराण मेले में कई एंट्री प्राइज, बंपर प्राइज के साथ साथ मनोरंजन व खेलकूद प्रतियोगिताओं एवम स्नेह भोज का आयोजन रखा गया था मेले का शुभारंभ  गोविन्द धाम दरबार के सन्त   किशनलाल   महाराज, दादा साहिब भगत  टेऊराम  वरिष्ठ समाज सेवी  मनोहर बदलानी के कर कमलों द्वारा भगवान श्री झूलेलाल साहिब की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया । उसके बाद पधारे सन्त जन व समाजसेवियो द्वारा गेंद से सितोलिया फोड़ कर खेलकूद प्रतियोगिताओं की शुरुआत की ।

मेले हजारों की तादाद में सिन्धी समाज ने भाग ले कर मेले का भरपूर आनन्द लिया , मेले में सितोलिया , चेयर रेस, पतंग बाजी, रस्साकसी, फिर फिर सांटो,सवाल जवाब, डांडिया , डांस, सिन्धी छैज आदि कई प्रतियोगिताये रखी गई थी जिसमे कई समाज जन ने भाग लिया प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रथम द्वितीय तृतीय रहे विजेताओं को उपहार दे सम्मानित किया गया विजेता रहे प्रतियोगियों ने नाच कर अपनी खुशी का इजहार किया , मेले मे रामनानी परिवार द्वारा सिंधी राब, व नथरानी परिवार द्वारा पतंग मांझा, एवं गुरनानी परिवार द्वारा चाय समस्त सामाज के लिए निशुल्क उपलब्ध कराई गई , जिसका समाज जन ने भरपुर लुफ्त उठाया ।

मेले मे वेदांत स्कूल भीलवाड़ा के सिंधी छात्र छात्राओ द्वारा सिंधी डांस व कराटे का प्रदर्शन सबका मन मोह लिया ।

मंच सचालन व प्रतियोगिताओं का संचालन एंकर राहुल जेठानी,दीपू सभनाणी व जोधपुर शहर के सिंधी समाज की एंकर भाविषा खत्री ने किया

दोपहर को स्नेहभोज का आयोजन किया गया , मेले में कई समाज सेवियों द्वारा बंपर पुरस्कार में LED टीवी, फ्रिज, , वाशिंग मशीन, कूलर, टी टेबल सेट, सोफा, गीजर, मिक्सर, कंबल, हीटर, साइकिल, होम थियेटर, आदि अपनी तरफ से रखे थे जिनकी शाम को प्रवेश पत्र के नंबर के आधार पर बंपर पुरस्कारों का लक्की ड्रा खोला गया,

अन्त में वरिष्ठ समाज जन ने सिंधुपति ग्रुप के सभी कार्यकर्ताओ का सिंधी टोपी व झूलेलाल साहिब का लॉकेट पहना कर सम्मान किया व पल्ल्व अरदास कर समस्त संसार की कल्याण की कामना की एवम सभी समाज जन ने एक दूसरे को मकर सक्रांति की बधाइयां दी

मेले में सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश चंद्र सभनाणी, पप्पू भगत, फतनदास लालवानी, मनीष शब्दानी, कमल रामवानी,विनोद झुर्रानी, गोरधनदास जेठानी, कैलाश कृपलानी,हरिश चांदवानी, दीपक नैनानी, गौरव कृपलानी, कमल वेशनानी, आसनदास लिमानी, दीपक खुबवानी, विजय लखवानी, प्रेम मोतियानी, प्रदीप सावलानी, सुरेश पेशवानी, प्रकाश मोटवानी, गिरीश कृपलानी, दीपक मोतियानी, दीपक लालवानी, अनिल टहलानी, जीतेन्द्र पोपटानी, धर्मेंद्र देवनानी, पवन राजानी, महिलाओ में ,लता सभनाणी आशा लालवानी,, पूनम, जया धनवानी, कविता मंगनानी, मिरचंदानी, आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Similar News