जिला क्षय निवारण केंद्र में एनटीईपी समीक्षा बैठक आयोजित
भीलवाड़ा। जिला क्षय निवारण केंद्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतेंद्र पुरी गोस्वामी की अध्यक्षता में एनटीईपी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने क्षेत्रों में सक्रियता से कार्य करते हुए तय लक्ष्यों को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. प्रदीप कटारिया, एसटीएस, एसटीएलएस, और सभी एनटीईपी कर्मचारियों ने भाग लिया।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी द्वारा टीबी पेशेंट रोगियों की स्क्रीनिंग सहित टीबी रोगियों का फॉलो अप एवं बायोकेमेस्ट्री एनालाइज रिपोर्ट सहित टीबी रोगियों को 1 हजार रूपये प्रति माह डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर के माध्यम से दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही आयुष्मान कैंप में अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाए जाने पर निर्देशित किया गया।
इस दौरान उन्होंने शाहपुरा बनेड़ा जहाजपुर, कोटडी एवं फुलिया कला उपखंड में भी टीबी वैक्सीनेशन प्रारंभ करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित कर सर्वे किए जाने हेतु चिकित्सा कार्मिकों को निर्देशित किया गया
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान और संबंधित लक्ष्यों को प्राथमिकता देने पर चर्चा की गई। प्रमुख बिंदुओं में निक्षय ऑनलाइन कन्सेंट पेंडेंसी को समाप्त करना, निक्षय मित्रों की संख्या बढ़ाना, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत क्लेम शीट की शीघ्रता से तैयारी, और सीबीनाट व ट्रूनाट मशीनों के उपयोग को बढ़ावा देना शामिल था।
इसके अतिरिक्त, ब्लॉक स्तर पर वयस्क बीसीजी टीकाकरण सर्वे की प्रगति, डिफाल्टर मरीजों की पुनः सक्रियता, आशा व एएनएम द्वारा नियमित सैंपल रेफरल, और सभी कर्मचारियों की फील्ड रिपोर्टिंग को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया गया।