विशाल दाल-ढोकले का भोग ...
By : vijay
Update: 2024-12-26 10:42 GMT
भीलवाड़ा -सभी भक्तों द्वारा श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर भीलवाड़ा में दाल ढ़ोकले का भोग - सिंगोली श्याम पद यात्री संघ के तत्वाधान में 301 किलो. का भोग लगेगा। संयोजक भंवरलाल लाठी ने बताया कि 5 जनवरी रविवार 2025 को दाल ढ़ोकले का भोग लगेगा, जिसमें प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक भजन कीर्तन, दोपहर 12.30 बजे भोग व आरती, तथा दोपहर 1 बजे से महाप्रभु इच्छा तक बड़े मंदिर की बगीची में बैठकर महाप्रसादी खिलायी जायेगी।
अतः सभी भक्त सपरिवार पधार कर आनन्द लेवें।