स्पीड ब्रेकर पर चलती बाइक से उछलकर गिरा बालक, गंभीर घायल
By : prem kumar
Update: 2024-12-17 09:14 GMT
बनेड़ा बीएचएन। बनेड़ा-कल्याणपुरा मार्ग पर बाइक सवार एक बाइक स्पीड ब्रेकर पर बाइक से उछल कर नीचे जा गिरा। हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बनेड़ा में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल भिजवा दिया गया।
जानकारी के अनुसार जमना लाल 15 पुत्र शंकरलाल खारोल मंगलवार को एक बाइक पर पीछे बैठकर जा रहा था। इस दौरान बनेड़ा-कल्याणपुरा मार्ग पर जमनालाल स्पीड ब्रेकर पर बाइक से उछल कर नीचे जा गिरा। उसे सिर में गंभीर चोट आई। राहगीरों ने बालक को बनेड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद बालक को भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। 108 एंबुलेंस बनेड़ा के पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत ने घायल को महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाड़ा पहुंचाया।