ओवर ब्रिज पर ट्रॉली से गिरा रेत, हादसे की आशंका

Update: 2024-12-22 04:17 GMT

भीलवाड़ा (हलचल) कलेक्टर कार्यालय के निकट औवर ब्रिज पर रविवार बड़े तड़के तेज गति से जा रही एक बजरी भरी ट्रोली से काफी मात्रा में रेत सड़क पर गिर गया जिससे हादसे की आशंका है। एक जागरूक नागरिक ने वीडियो वायरल कर प्रशासन से इस रेत को हटाने की मांग की है।


Similar News