चारभुजा मित्र मंडल ने रास्ता भटके व्यक्ति को घर पहुंचाया
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-12-28 09:02 GMT
आकोला (रमेश चंद्र डाड) सिंगोली चारभुजा में बंगाल से आए अनजान व्यक्ति की मदद कर घर पहुंचाया। सरपंच राकेश कुमार आर्य ने बताया कि चारभुजानाथ के दर्शन करने आए बंगाल निवासी अमितदास ने मंदिर पहुंचकर रास्ता भटक जाने की बात बताई, जिसके बाद आधार कार्ड के पते पर परिजनों का पता कर 10 दिनों तक उसके खाने-पीने रहने की व्यवस्था की। मित्र मंडल के साथियों ने सहयोग राशि एकत्र कर युवक को गांव तक छोड़कर आये। सहयोग करने वालों में सुरेंद्र पाराशर, भेरू जाट, अभिषेक सारस्वत, नंदलाल रायका, पंकज सैन, पप्पू वर्मा, रामचंद्र कुम्हार, रमेश रेगर, रतन सौलंकी सहित ग्रामीणों ने मदद की।