डी पी मंगल मेवाड़ चेम्बर के अध्यक्ष, आर के जैन मानद महासचिव
भीलवाडा । मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री की 53 वीं वार्षिक आम सभा एवं कार्यकारिणी समिति व पदाधिकारियों के वार्षिक चुनाव आज सम्पन्न हुए। आमसभा के बाद कार्यकारणी समिति की प्रथम बैठक में लग्नम स्पिनटेक्स लिमिटेड के चेयरमैन डी पी मंगल को सर्वसम्मति से वर्ष 2024-25 के लिए अध्यक्ष चुना गया। चार्टेड अकाउंटेंट डी पी मंगल को 35 से अधिक वर्षों का टेक्सटाइल, अर्न्तराष्ट्रीय व्यापार का अनुभव है।
आर के जैन को लगातार 8वें वर्ष मानद महासचिव चुना गया। आर के जैन, सीएस है एवं कॉर्पोरेट सलाहकार है एवं काफी सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है।
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के पूर्व कार्यकारी निदेशक डॉ आर सी लोढा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं हिन्दुस्तान जिंक के किशोर कुमार एस एवं मनोमय टेक्स इण्डिया के योगेश लढ्ढा, संगम इण्डिया लिमिटेड के अनुराग सोनी को उपाध्यक्ष चुना गया। निर्मल जैन को संयुक्त सचिव एवं एस के सुराना को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इससे पूर्व मानद महासचिव आर के जैन ने गत वर्ष की गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान के तहत भीलवाडा के लिए लगभग 10 हजार करोड़ के एमओयू हस्ताक्षरित हुए है। उद्योगों के लिए औद्योगिक भूमि के रूपांतरण की समस्या सामने आ रही है। क्योंकि जिला स्तर पर मात्र 2 लाख वर्ग मीटर तक के अधिकार है एवं राज्य स्तर पर काफी समय लग रहा है। चैम्बर इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास करेगा ताकि एमओयू मूर्त रूप ले सके।
निवर्तमान अध्यक्ष बी एम शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान चैंबर के पूर्वाध्यक्षों एवं सभी सदस्यों के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया।