उर्स गरीब नवाज पर भीलवाड़ा मुस्लिम समाज ने की चादर शरीफ पेश
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-29 03:18 GMT
भीलवाड़ा
हजरत ख़्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह के 813 व उर्स के मुबारक मोके की शुरुवात पर परचम कुशाई की रस्म आज अदा की गई।
जिसमे भीलवाड़ा आम मुस्लिम समाज की जानिब से धुम धाम से चादर पेश कर देश मे अमनो आमान की दुआ कीओर लंगर तकसीम किया गया है
जिसमे हमीद रंगरेज,शाहबुद्दीन शेख ताहीर पठान ,अरशद डबघर,आसिफ मेवाफरोश कंवर अली रजा छीपा अजहरुद्दीन शेख नफीस मुल्तानी इरफान शेख मन्नान लोहार जेनुल जावेद नसरुद्दीन भीसती बिट्टू शाह शादाब पठान शामिल थे।