अम्बालाल जी म. सा. की 31 वी पुण्यतिथि पर पदयात्रा 3 को
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-29 04:30 GMT
भीलवाड़ा।मेवाड़ संघ शिरोमणि पुज्य प्रवर्तक गुरुदेव 1008 श्री अम्बालाल जी म. सा. की 31 वी पुण्यतिथि पर श्री अम्बेश गुरु पावन धाम पदयात्री संघ भीलवाड़ा द्वारा पदयात्रा का आयोजन हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी 2 जनवरी 2025 को शाम को 6 बजे शांति भवन से श्री करेड़ा पार्श्वनाथ जैन मंदिर भोपालसागर बस द्वारा किया जाएगा* 3 जनवरी 2025 को सुबह 6 बजे भोपालसागर जैन मंदिर से फतहनगर पावन धाम तक पैदल यात्रा रवाना होगी।