लाडपुरा नेशनल हाइवे पर अंग्रेजी बबूल से नहीं दिखता रास्ता,कंटीले पेड़ों से होगा कभी भी हादसा

Update: 2024-12-29 03:12 GMT


लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा नेशनल हाइवे लाडपुरा से भीलवाड़ा के जाने वाले सड़क हाइवे पर दोनों ओर कंटीले बबूल के उगने से आने जाने वाले वाहनों के लिए परेशानी हो रही है।नेशनल हाईवे पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है। लाडपुरा से भीलवाड़ा वाया लाडपुरा सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। यही नहीं हाईवे किनारे अंग्रेजी बबूल होने से सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं देते। इससे दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है।लेकिन हाईवे प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारी कर कार्य की इतिश्री कर रहे हैं।जिससे आमजन को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जान जोखिम में डालकर भारी परेशानों का सामना करना पड़ रहा है।उल्लेखनीय है कि लाडपुरा से भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर लाडपुरा चौराहे के निकट 22 दिसंबर 2024 को रात्रि 11:00 बजे एक ट्रेलर बेकाबू होकर होटल के बाहर खड़ी कार को मारी,हादसे में कार में उस समय कोई सवार नहीं थे।वहीं सड़क की दोनों और अंग्रेजी बबूल की टहनियां होने से अचानक मवेशियों के आ जाने से वाहन चालक एवं गोवंश की मौत हो चुकी है।रात में हाईवे व चौराहों पर मवेशियों का जमावड़ा रहता है। इससे हादसे का अंदेशा रहता है।टोल शुल्क देने के बावजूद अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे।मुश्किलें तब बढ़ जाती है जब रात्रि के समय इस नेशनल हाईवे से वाहन चालक गुजरते है। तो दूसरी तरफ अचानक आवारा जानवर इन बबूल की झाड़ियों से निकलकर वाहन के सामने आ जाते हैं। ऐसे में हादसे का अंदेशा रहता है। ग्रामीणों ने दोनों तरफ फैले अंग्रेजी बबूल को काटने की मांग की है।लाडपुरा मांडलगढ़ से आदि जगह सड़क मार्ग के दोनों तरफ अंग्रेजी बबूल की झाड़ियों की कटाई-छंटाई भी नहीं की जारी है।

Tags:    

Similar News