गुलाबपुरा से चित्तौड़गढ़ के बीच 125 किमी के दायरे में बिना स्वीकृति खोले 38 कट बंद
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-29 04:19 GMT
भीलवाड़ा( हलचल(। जयपुर में हुए एलपीजी टैंकर हादसे के बाद नेशनल हाइवे चित्तौड़गढ़ गुलाबपुरा हाइवे निर्माण कंपनी ने पूर्व में लगाए गए रोड पर सेफ्टी रैलिंग हटा दिए थे, अब तक ऐसे 38 कट बंद किए गए।
भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ के रिठोला चौराहा तक 20 कट बंद किए गए हैं। ज्यादातर ये कट ऐसी जगह बना दिए थे, जहां पेट्रोल पंप, होटल, ढाबे पर आने जाने का मार्ग होता था। इधर गुलाबपुरा-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर एनएचएआई के रेजीडेंट इंजीनियर सुशीलकुमार कौशिक, सीजीएम आईआरबी शरद माथुर सहित अन्य टीम मेंबर्स कट बंद करवाने में जुट हे।अब तक एनएचएआई ने गुलाबपुरा से चित्तौड़गढ़ के बीच कुल 125 किमी के दायरे में 38 कट बंद किए