राजस्थान जन मंच ने 9 जिलो 3 संभाग को खत्म करने का स्वागत किया
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-28 16:22 GMT
भीलवाड़ा । राजस्थान की भजनलाल सरकार ने जनता के हित में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 9 जिले तीन संभाग राजस्थान में समाप्त कर दिए इसका राजस्थान जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी द्वारा स्वागत अभिनंदन किया है
राजस्थान जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि भीलवाड़ा जिले को दो भागों में बाटकर राजस्थान की गहलोत सरकार ने आम जनता पर कुटराघाट किया था और शाहपुरा जिले में रायला और बनेड़ा क्षेत्र के लोगों ने इसका भयंकर विरोध किया था अब राजस्थान की भजन लाल सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय करते हुए शाहपुरा जिले को समाप्त कर भीलवाड़ा जिले को बरकरा रखा है यह निर्णय स्वागत योग्य है